ICC Under 19 World Cup 2018: गत विजेता वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इमैनुएल स्टीवर्ट बने कप्तान

Rahul

न्यूज़ीलैंड में अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले अंडर 19 विश्व कप के लिए गतविजेता वेस्टइंडीज टीम का चयन कर लिया गया है। वेस्टइंडीज टीम के कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज इमैनुएल स्टीवर्ट को चुना गया और बल्लेबाज कर्स्टन कालीचरण को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले विश्व कप में वेस्टइंडीज की तरफ से हिस्सा लिया था। स्टीवर्ट ने अंडर 19 विश्व कप 2016 में एक भी मैच नहीं खेला था और कालीचरण ने 2 मैचों में शिरकत की थी। 15 सदस्यों वाली वेस्टइंडीज टीम में से 9 खिलाड़ियों ने इस साल जुलाई में हुए दक्षिण अफ़्रीकी और ज़िम्बाब्वे दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला में हिस्सा लिया था। वेस्टइंडीज ने दोनों देशों के खिलाफ हुई सीरीज को अपने नाम किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 और ज़िम्बाब्वे को 2-1 से मात दी थी। अंडर 19 विश्व कप के लिए सेंट किट्स और नेविस में वेस्टइंडीज टीम 11 दिनों के लिए कैंप में भाग लेने वाली है। 28 दिसंबर को वेस्टइंडीज अंडर 19 विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैंड रवाना हो जाएगी। विश्व कप से पहले टीम 1 हफ्ते के ट्रेनिंग कैंप में भी हिस्सा लेगी। अंडर 19 विश्व कप 2018 में वेस्टइंडीज को ग्रुप ए में रखा गया है, जहाँ उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और केन्या के साथ होगा। विश्वकप की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। पहले मैच में वेस्टइंडीज का सामना मेजबान टीम न्यूज़ीलैंड से होगा। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को खेला जाएगा। 2018 अंडर 19 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम : इमैनुएल स्टीवर्ट (कप्तान), कर्स्टन कालीचरण, रोनाल्डो अलीमोहम्मद, ऐलिक अथानाज़े, सिफेज कूपर, जरियन होयत, किमानी मेलियस, अश्मीड नेड, किआन पेम्बर्टन, रेमंड पेरेज़, जोशुआ परसौड, जीवर रॉयल, कीगन सिमंस, भास्कर यादराम और नईम यंग।