दक्षिण अफ्रीका में आज से आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई और पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने मेजबानों को सात विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। किम्बर्ली में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 129 रन बनाये, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 25 ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शफ़ीक़ुल्लाह ग़फ़ारी को सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और 7 के स्कोर पर ही दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद कप्तान ब्राइस पारसन्स (40) और ल्यूक ब्यूफोर्ट (25) ने टीम को संभाला, लेकिन 13वें ओवर में अफगानिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और कप्तान के आउट होने के बाद मेजबान टीम सम्भल नहीं सकी। गेराल्ड कोट्ज़े ने 38 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से शफ़ीक़ुल्लाह के अलावा फ़ज़ल हक़ और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में इब्राहिम जादरान (52) और इमरान (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाने के अहम योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अकीला कोएटे ने दो विकेट लिए।
कल ग्रुप ए में न्यूजीलैंड का सामना जापान, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज, ग्रुप सी में बांग्लादेश का सामना ज़िम्बाब्वे और ग्रुप डी में कनाडा का सामना यूएई से होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका: 129
अफगानिस्तान: 130/3