आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के सातवें दिन ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की और इंग्लैंड को क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। ग्रुप बी में ही एक अन्य मुकाबले में वेस्टइंडीज ने नाइजीरिया को 246 रनों से हराया और लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।
किम्बर्ली में टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने बेन चार्ल्सवर्थ के 82 और डैन मूसली के नाबाद 51 रनों की मदद से 252/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मैकेंज़ी हार्वी के 65 और लाचलान हर्न के 45 रनों की उपयोगी पारी कोनोर सुली के 35 रनों की नाबाद पारी की मदद से आखिरी गेंद पर आठ विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। कोनोर सुली ने दो विकेट भी लिए थे और उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने किम्बर्ली में टॉस जीतकर मैथ्यू पैट्रिक के 68, कप्तान किमानी मेलियस के 65 और जोशुआ जेम्स के धुआंधार 43 रनों की मदद से 303/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नाइजीरिया की टीम 21.4 ओवर में सिर्फ 57 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेडेन सील्स ने चार और एस्मीड नेड ने तीन विकेट लिए। मैथ्यू पैट्रिक ने भी दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।