पोचेफ्सट्रूम में खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर किया और भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया। चार बार की चैंपियन भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने डकवर्थ-लुईस से मिले 170 रनों (46 ओवर) के लक्ष्य को 43वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया और साथ ही इतिहास रच दिया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। भारत ने सातवें ओवर में 9 के स्कोर पर दिव्यांश सक्सेना (2) के रूप में पहला विकेट गंवाया, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा (38) के साथ मिलकर 94 रन जोड़े और टीम को 29वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 103 के स्कोर पर तिलक और 114 के स्कोर पर कप्तान प्रियम गर्ग (7) के आउट होने से भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा।
यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों में 88 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन 156 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और 47.2 ओवर में पूरी टीम 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम के आखिरी सात विकेट सिर्फ 21 रनों के अंदर गिर गए और यशस्वी एवं तिलक के अलावा सिर्फ ध्रुव जुरेल (22) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बांग्लादेश की तरफ से अविशेक दास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा शोरीफुल इस्लाम एवं तंज़ीम हसन साकिब ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें - भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से बुरी तरह हराकर फाइनल में प्रवेश किया
178 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए परवेज़ होसैन इमोन (25) ने तंज़ीद हसन तमीम (17) के साथ 50 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश का स्कोर 50/0 से 65/4 हो गया और साथ ही सबसे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे परवेज़ भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। बांग्लादेश की सेमीफाइनल की जीत के हीरो महमूदुल हसन जॉय 8, तौहीद हृदोय 0 और शहादत होसैन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद 21वें ओवर में 85 के स्कोर पर शमीम होसैन (7) आउट हुए। 23वें ओवर में बांग्लादेश के 100 रन पूरे हुए, लेकिन उसी ओवर में अविशेक दास (5) के आउट होने से उन्हें छठा झटका भी लगा। हालाँकि छठे विकेट के बाद परवेज़ होसैन इमोन बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने 47 रनों की पारी खेली, लेकिन 32वें ओवर में 143 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। यहाँ से कप्तान अकबर अली (43*) ने रकीबुल हसन (9*) के साथ मिलकर टीम को 41 ओवर में टीम के स्कोर को 163/7 तक पहुंचा दिया था और इसके बाद बारिश के कारण नया लक्ष्य 46 ओवर में 170 हो गया। दोनों बल्लेबाजों ने 43वें ओवर में ही टीम को 23 गेंद शेष रहते खिताबी जीत दिला दी। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने चार और सुशांत मिश्रा ने दो विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अकबर अली को महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत के यशस्वी जायसवाल ने 6 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 400 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया, वहीं भारत के ही रवि बिश्नोई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट (6 मैच) लिए। हालाँकि दोनों ही खिलाड़ी अभाग्यशाली रहे कि टीम को खिताबी जीत नहीं दिला सके।
इससे पहले तीसरे और पांचवें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले बारिश के कारण रद्द रहे और ग्रुप स्टेज में ज्यादा मैच जीतने की वजह से पाकिस्तान ने तीसरा और वेस्टइंडीज ने पांचवां स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड की टीम चौथे और ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर रही।