वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हारपोचेफ्सट्रूम में खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके साथ ही भारत का रिकॉर्ड पांचवी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने डकवर्थ-लुईस से मिले 170 रनों (46 ओवर) के लक्ष्य को 43वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपने आखिरी 7 विकेट महज 21 रन के अंतराल में गंवा दिए, जिससे टीम 200 से पहले ही सिमट गई। वहीं गेंदबाजी में भारत ने कई अतरिक्त रन दे दिए और उसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।आइए जानते हैं भारत की इस हार के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप में 11 जीत के बाद ये पहली हार है। एक खराब दिन से ये साबित नहीं होता है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों में योग्यता की कोई कमी है। इस युवा टीम में कई सारे खिलाड़ी शानदार हैं। यशस्वी, बिश्नोई, गर्ग, कार्तिक, अथर्व, सुशांत, दिव्यांश और भी कई खिलाड़ी हैं जो काफी बेहतरीन हैं।This is India’s first loss after 11 consecutive wins in the #U19CWC. One bad day doesn’t define their talent and skills. Lots to be proud of for this young unit. Yashasvi, Bishnoi, Garg, Kartik, Atharva, Sushant, Divyash and more. Well done, guys.— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 9, 2020न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने बांग्लादेश को जीत की बधाई दी।Well done Bangladesh U19’s! #magical Wonderful story of Bangla cricket & youth development goal... congrats #Tigers #worldchamps 👏👊🏻😎🕺— Danny Morrison (@SteelyDan66) February 9, 2020Hard Luck #TeamIndia Boys !! We are Proud of your effort 👏👏 Congrats #TeamBangladesh 👍👍 #U19WorldCup #U19CWCFinal #INDvBAN #U19WC— Harleen Deol (@HarleenDeolOff) February 9, 2020Skipper 👏 https://t.co/9Y6q1fHSh2— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) February 9, 2020एक यूजर ने बांग्लादेश को बधाई दी और कहा कि वे जीत के हकदार थे:#INDvBANWell Deserved Win for Bangladesh. New U-19 World Cup Champions 😘Congratulations— miskeen tanoli (@tanoli7610) February 9, 2020एक और यूजर ने भी बांग्लादेश को पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी।First ever ICC U19 Title for Bangladesh Cricket team!Congratulations! 🇧🇩#INDvBAN #U19 #CricketMeriJaanpic.twitter.com/nMEfUbNGCb— Younus Bashir (@_Traluk) February 9, 2020एक और यूजर ने बांग्लादेश के कप्तान की पारी की तारीफ की और साथ ही उन्होंने इमोन की भी जबरदस्त पारी की तारीफ की।Congratulations Bangladesh on winning U19 World Cup 2020. one of the greatest comeback wins. brave batting by injured Emon & captain Akbar.#INDvBAN#U19CWCFinal#U19CWC— RaNa Bilal (@AB17PK) February 9, 2020एक यूजर ने लिखा कि 2006 अंडर 19 वर्ल्ड कप में जो भारतीय फाइनल में पाकिस्तान से हारी थी। उसमें रोहित शर्मा, पियूष चावला और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। सभी ने सीनियर टीम में शानदार प्रदर्शन किया, इसलिए इन खिलाड़ियों के लिए भी अभी आगे काफी समय है।The Indian U19 team which lost in the 2006 final to Pakistan had Pujara, Rohit, Piyush Chawla and Jadeja. All of them have donned the senior team colours with distinction - this isnt the end for these boys, bigger things await hopefully#U19WorldCup— Aniket Mishra (@aniketmishra299) February 9, 2020One bad day, unfortunately it happened to be the final day of the tournament.#INDvBAN #U19WorldCup— Prashanth (@prashpc007) February 9, 2020