आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका मुकाबला भारतीय टीम से होगा। पोचेफ्सट्रूम में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 211/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 44.1 ओवर में ही सिर्फ चार विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली। महमूदुल हसन जॉय को उनके 100 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और 100 रनों के अंदर उन्होंने अपने चार विकेट गँवा दिए थे। बेकहम व्हीलर ने निकोलस लिडस्टोन (44) के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी निभाई, लेकिन 141 के स्कोर पर लिडस्टोन और 142 के स्कोर पर क्वीन संडे के आउट होने से कीवी टीम को दोहरा झटका लगा। हालाँकि बेकहम व्हीलर ने 83 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने तीन और शमीम होसैन एवं हसन मुराद ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें - भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से बुरी तरह हराकर फाइनल में प्रवेश किया
लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 32 के स्कोर तक शुरूआती दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन यहाँ से महमूदुल हसन ने पहले तौहीद हृदोय (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 और शहादत होसैन (40*) के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। महमूदुल अपना शतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गए, लेकिन शहादत ने कप्तान अकबर अली (5*) के साथ मिलकर टीम को टीम जीत दिला दी और बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया।
9 फरवरी को पोचेफ्स्ट्रूम में ही खेले जाने वाले फाइनल में बांग्लादेश का सामना भारत से होगा। उससे पहले कल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांचवें एवं 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा। कल अफगानिस्तान ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में सातवां स्थान हासिल किया।