आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने श्रीलंका को प्लेट फाइनल में हराकर नौवां स्थान हासिल किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 279/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के डैन मूसली ने 111 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश (1998, 2004, 2010 एवं 2014), दक्षिण अफ्रीका (2000), ज़िम्बाब्वे (2002), नेपाल (2006), वेस्टइंडीज (2008), श्रीलंका (2012 एवं 2018), अफगानिस्तान (2016) ने इससे पहले प्लेट खिताब पर कब्ज़ा किया था।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की तरफ डैन मूसली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। डैन के अलावा जैक हेंस ने 68 और जोई एविसन ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। 280 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की तरफ से रविंदू रसंथा ही सिर्फ 66 रनों की बढ़िया पारी खेल सके और उनके अलावा सभी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के कारण पूरी टीम 31 ओवर में ही 127 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से लुईस गोल्ड्सवर्दी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट लिए।
इससे पहले 1 फरवरी को खेले गए मुकाबलों में नाइजीरिया ने जापान को आठ विकेट से हराकर 15वां और कनाडा ने यूएई को चार विकेट से हराकर 13वां स्थान हासिल किया। 2 फरवरी को ज़िम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 172 रनों से बुरी तरह हराकर 11वां स्थान हासिल किया।
पांचवें स्थान के लिए खेले गए प्ले-ऑफ सेमीफाइनल मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट और ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया। 5 फरवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सातवें स्थान और 7 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज का सामना पांचवें स्थान के लिए होगा।
कल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान और 6 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना न्यूजीलैंड से होगा।