ICC Under 19 World Cup 2020: भारत ने श्रीलंका को हराकर शानदार शुरुआत की, पाकिस्तान ने भी जीता अपना मुकाबला  

भारत ने जीत के साथ शुरुआत की
भारत ने जीत के साथ शुरुआत की

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के तीसरे दिन ग्रुप ए में भारत ने श्रीलंका को 90 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिद्धेश वीर (44* एवं 2/34) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप सी में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराया।

Ad

ब्लोमफोंटिन में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और ध्रुव जुरेल (52*) के अर्धशतकों एवं सिद्धेश वीर (27 गेंद 44) की धुआंधार पारी की मदद से 297/4 का स्कोर बनाया। बड़े लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की तरफ से सिर्फ कप्तान निपुन धनंजय (50) ही अर्धशतक लगा सके और पूरी टीम 45.2 ओवर में 207 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सिद्धेश वीर, रवि बिश्नोई और आकाश सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

पोचेफ्सट्रूम में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 23.5 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 12वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मोहम्मद वसीम (5/12) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications