आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टरफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कल दूसरे क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। 16वें ओवर में 54 के स्कोर तक भारतीय टीम के शुरूआती तीन विकेट गिर चुके थे। यशस्वी जायसवाल ने 62 रनों की उपयोगी पारी खेली और टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 102 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 144 के स्कोर तक ध्रुव जुरेल और सिद्धेश वीर भी आउट हो गए।
अथर्व अंकोलेकर ने यहाँ से रवि बिश्नोई के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाया। अथर्व ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम ने 233 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोरी केली और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए।
234 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में कार्तिक त्यागी ने दो विकेट लिए और उसके अलावा एक रन के कारण आउट स्कोर 4/3 हो गया था। इसके बाद 17 के स्कोर पर कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका दिया। सैम फैनिंग ने पैट्रिक रोव (21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 और छठे विकेट के लिए लियाम स्कॉट (35) के साथ 81 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला।
सैम फैनिंग ने 75 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 41वें ओवर में स्कॉट और 42वें ओवर में उनके खुद आउट होने से ऑस्ट्रेलिया की सभी उम्मीदें खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 10 रनों के अंदर गँवा दिए और भारत ने मैच जीत लिया।
दूसरी तरफ प्लेट ग्रुप में खेले जा रहे मुकाबलों में इंग्लैंड, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और यूएई ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीते। इंग्लैंड ने जापान को 9 विकेट, श्रीलंका ने नाइजीरिया को 233 रन, ज़िम्बाब्वे ने कनाडा को 95 रन और स्कॉटलैंड ने यूएई को 7 विकेट से हराया।