ICC Under 19 World Cup 2020: भारत ने जापान को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत

भारत की एकतरफा जीत
भारत की एकतरफा जीत

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के पांचवें दिन ग्रुप ए में भारतीय टीम ने जापान को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 41 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4.5 ओवरों में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। ग्रुप स्टेज में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है और उनका अगला मुकाबला 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

ब्लोमफोंटिन में टॉस हारकर पहले खेलते हुए जापान की टीम सिर्फ 22.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके अलावा कार्तिक त्यागी ने तीन, आकाश सिंह ने दो और विद्याधर पाटिल ने एक विकेट लिया। छोटे लक्ष्य के जवाब में यशस्वी जायसवाल (18 गेंद 29*) और कुमार कुशाग्र (11 गेंद 13*) ने टीम को 271 गेंद शेष रहते जबरदस्त जीत दिला दी।

पोचेफ्सट्रूम में खेले जा रहे एक अन्य मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। रकीबुल हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Quick Links