ICC Under 19 World Cup 2020: भारत vs पाकिस्तान हेड डू हेड आंकड़े और सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें

इंडिया vs पाकिस्तान
इंडिया vs पाकिस्तान

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को भारतीय टीम का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई तो वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार को एक जबरदस्त मुकाबला होने वाला है।

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुकाबले की बात करें यहां पर पाकिस्तान की टीम भारत से आगे रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 5 पाकिस्तान ने जीते हैं और 4 मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। हालांकि भारत ने पिछले 3 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दी है और उसके पास कल हिसाब बराबर करने का मौका रहेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले गए अब तक के मुकाबलों के आंकड़े

अंडर-19 वर्ल्ड कप 1988- पाकिस्तान ने 68 रनों से मुकाबले को जीता।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 1998-भारत ने 5 विकेटों से मुकाबले को अपने नाम किया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2002- पाकिस्तान ने 2 विकेटों से जीत हासिल की।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2004- सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेटों से जीत हासिल की।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006-फाइनल में पाकिस्तान ने 38 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010- क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान ने 2 विकेट से मैच जीता।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012-क्वार्टरफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014-भारतीय टीम ने 40 रन से जीत हासिल की।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018-सेमीफाइनल में भारत ने 203 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की।

भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण आप मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार ऐप पर भी मैच देखा जा सकता है।

भारत और पाकिस्तान की टीम

भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्धेश वीर, अंथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, विद्याधर पाटिल, शुभांग हेगड़े, शाश्वत रावत और कुमार कुशाग्र।

पाकिस्तान: रोहित नजीर (कप्तान और विकेटकीपर), हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, फहाद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल बंगालजई, मुहम्मद शहजाद और आरिश अली खान।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता