आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के चौथे क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी भारत से होगा। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 189 रन ही बना पाई, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 42वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मोहम्मद हुरैरा को उनकी 64 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने अहम मुकाबले में धोखा दे दिया और पूरी टीम 49.1 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान फरहान ज़ख़ील ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर खान ने सबसे ज्यादा तीन और फहाद मुनीर ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा ने 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम की जीत को एकतरफा कर दिया। अंत में मोहम्मद हारिस (29*) और क़ासिम अकरम (25*) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 53 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। अफगानिस्तान की तरफ से सिर्फ नूर अहमद ही दो विकेट ले पाए।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 फरवरी को पोचेफ्सट्रूम में भारत और पाकिस्तान एवं दूसरा सेमीफाइनल 6 फरवरी को पोचेफ्सट्रूम में ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होगा।
प्लेट लीग में नौवें से 12वें स्थान के प्ले-ऑफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने कप्तान जॉर्ज बॉल्डरसन (45* एवं 3 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 75 रनों से हराया। प्लेट लीग के फाइनल में अब इंग्लैंड का सामना 3 फरवरी को श्रीलंका से होगा। 11वें स्थान के लिए अब ज़िम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा। 13वें स्थान के लिए कनाडा का सामना यूएई और 15वें स्थान के लिए जापान का सामना नाइजीरिया से होगा।