आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे दिन ग्रुप बी में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चौंकाया और जीत के साथ शुरुआत की। इसके अलावा ग्रुप सी में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया, वहीं ग्रुप डी में यूएई ने कनाडा को हराया। ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और जापान के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हुआ।
किम्बर्ली में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 35.4 ओवर में सिर्फ 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेक फ्रेजर ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाये और उनके अलावा पैट्रिक रोव ने 40 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडेन सील्स ने चार और मैथ्यू फोर्ड ने तीन विकेट लिए। 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की आधी टीम 92 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच नईम यंग ने 61 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 46 ओवर में जीत दिला दी।
पोचेफ्सट्रूम में ग्रुप सी का मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे का स्कोर जब 28.1 ओवर में 137/6 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 22 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने मैन ऑफ़ द मैच परवेज़ होसैन (33 गेंद 58*) की धुआंधार पारी की मदद से 12वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ब्लोमफोंटिन में टॉस हारकर पहले खेलते हुए कनाडा ने मिहिर पटेल के 90 रनों की मदद से 231/8 का स्कोर बनाया। यूएई के संचित शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में यूएई ने मैन ऑफ़ द मैच फिगी जॉन (102*) के शानदार शतक और कप्तान आर्यन लाकरा (66) के अर्धशतक की मदद से 39वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पोचेफ्सट्रूम में ग्रुप ए का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने ओली वाइट के 80 और राईस मरियु के 51 रनों की मदद से 28.5 ओवर में 195/2 का स्कोर बनाया था, लेकिन तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।