आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 2 फरवरी को भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारत ने 2016, 2018 और 2020 में भी फाइनल में जगह बनाई थी और 2018 में उन्होंने खिताब भी जीता था।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 290/5 का मजबूत स्कोर बनाया। 13वें ओवर में भारत का स्कोर 37/2 हो गया था और दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से कप्तान यश ढुल ने शेख रशीद के साथ तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया।
'मैन ऑफ द मैच' यश ढुल ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं शेख रशीद ने 94 रन बनाये और शतक से चूक गए। 46वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दोनों बल्लेबाज 241 के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन अंत में दिनेश बाना ने 4 गेंदों में 20 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 290 के स्कोर पर पहुंचाया। राजवर्धन हंगरगेकर ने 13 और निशांत सिंधु ने नाबाद 12 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक निस्बत और विलियम सल्ज़मान ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में सिर्फ 194 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लचलान शॉ ने 51 रनों की पारी खेली, लेकिन प्रमुख बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की वजह से वह लक्ष्य से काफी दूर रह गए। भारत की तरफ से विक्की ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं निशांत सिंधु और रवि कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 5 फरवरी को भारत का सामना इंग्लैंड के खिलाफ होगा, वहीं 4 फरवरी को तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।