ICC Under 19 World Cup 2022 Points Table (अंक तालिका)

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022)
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022)

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) की शुरुआत वेस्टइंडीज में 14 जनवरी को हुई और इसका फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 22 जनवरी तक खेले गए और हर ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। वहीं दूसरी तरफ हर ग्रुप की बची हुई दो-दो टीमें प्लेट लीग के मुकाबले खेलेंगी।

ग्रुप ए में गत विजेता बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और यूएई की टीम थी। ग्रुप बी में भारत, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और यूगांडा की टीम थी। ग्रुप सी में पाकिस्तान के साथ ज़िम्बाब्वे, अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी की टीम थी। ग्रुप डी में मेजबान वेस्टइंडीज के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और स्कॉटलैंड की टीम मौजूद थी।

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए

रैंक टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1 इंग्लैंड (Q)330-63.005
2 बांग्लादेश (Q)321-40.228
3 यूएई
312-2-1.493
4 कनाडा 303-0-1.823

ग्रुप बी

रैंक टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1 भारत (Q)330-63.633
2 दक्षिण अफ्रीका (Q)321-41.558
3 आयरलैंड
312-2-1.959
4 यूगांडा
303-0-3.240

ग्रुप सी

रैंक टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1 पाकिस्तान (Q)330-62.302
2 अफगानिस्तान (Q)
321-41.467
3 ज़िम्बाब्वे
312-20.027
4 पापुआ न्यू गिनी 303-0-3.720

ग्रुप डी

रैंक टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1 श्रीलंका (Q) 330-60.753
2 ऑस्ट्रेलिया (Q)
321-40.089
3 वेस्टइंडीज
312-20.699
4 स्कॉटलैंड 303-0-1.659

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now