इंग्लैंड ने 281 रनों से हासिल की जबरदस्त जीत, साउथ अफ्रीका ने भी वेस्टइंडीज को हराया

साउथ अफ्रीका की जबरदस्त जीत (Photo Credit - ICC)
साउथ अफ्रीका की जबरदस्त जीत (Photo Credit - ICC)

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Under 19 world cup) में बुधवार को कुल मिलाकर 4 वॉर्म अप मुकाबले खेले गए और इस दौरान साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमों ने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की।

साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए कैरेबियाई टीम 43.2 ओवर में सिर्फ 189 रन पर सिमट गई। कप्तान अकीम आगस्ते ने सबसे ज्यादा 47 गेंद पर 52 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से मैथ्यू बोस्ट ने 3 विकेट लिए। जवाब में साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम ने 35.3 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। कप्तान जॉर्ज वैन हीरडेन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए और नाबाद रहे।

इंग्लैंड ने 281 रनों से जीता मुकाबला

इंग्लैंड की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 281 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 359 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जॉर्ज थामस ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं कप्तान टॉम प्रेस्ट ने 91 रन बनाए। जैकब बेथेल ने 78 रन बनाए। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 27.4 ओवर में सिर्फ 78 रन पर सिमट गई। जेम्स सेल्स ने 3 विकेट लिए।

वहीं श्रीलंका ने युगांडा को 231 रनों के विशाल अंतर से हराया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 277 रन बनाए। सदिशा राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। जवाब में युगांडा की टीम 21.2 ओवर में सिर्फ 46 रन पर सिमट गई।

वहीं एक और मुकाबले की बात करें तो आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 7 विकेटों से हराया। स्कॉटलैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 138 रनों पर सिमट गई। जवाब में आयरलैंड ने 31.5 ओवरों में ही इस टार्गेट को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। डेविड विन्सेंट 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links