वर्ल्ड कप के पहले वॉर्म-अप मैच में भारत की टीम ने हासिल की जबरदस्त जीत

भारतीय अंडर-19 टीम (Photo Credit - Google)
भारतीय अंडर-19 टीम (Photo Credit - Google)

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC under 19 world cup) के पहले वॉर्म-अप मुकाबले में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम को 108 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की अंडर-19 टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम 43 ओवर में 170 रन बनाकर सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला बिना कोई गेंद डाले बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके अलावा बांग्लादेश-पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे-कनाडा मैच भी रद्द हुआ।

भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 18 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गिर गए। हरनूर सिंह 9 और अंगक्रिश रघुवंशी 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शेख रशीद और कप्तान यश धुल ने 85 रनों की शानदार साझेदारी की। शेख रशीद ने काफी धीमी पारी खेली और 63 गेंद पर 26 रन बनाए। वहीं कप्तान यश धुल ने 67 गेंद पर 52 रन बनाए। इसके बाद आराध्य यादव ने भी 42 रन बनाए।

निशांत सिंधू ने 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली

निचले क्रम में निशांत सिंधू ने बेहतरीन पारी खेली और 76 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। जबकि कौशल ताम्बे ने भी 15 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। सिर्फ 85 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। वहीं 99 के स्कोर पर टीम को छठा झटका भी लग गया। मैथ्यू नंदू ने 52 रन बनाए और जोहान लेन ने 33 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से मानव पारख और कौशल ताम्बे ने 3-3 विकेट लिए।

Quick Links