ICC Under-19 World Cup 2024 Points Table (अंक तालिका)

ICC Under 19 World Cup 2024 Points Table
ICC Under 19 World Cup 2024 Points Table

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2024) की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में 19 जनवरी को हुई और इसका फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 28 जनवरी तक खेले गये और हर ग्रुप से टॉप तीन टीमें सुपर 6 के लिए क्वालीफाई कर गई। वहीं दूसरी तरफ हर ग्रुप की बची हुई एक-एक टीम 16वें स्थान के प्लेऑफ के लिए खेलेगी।

ग्रुप ए में गत विजेता भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए की टीम थी। ग्रुप बी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम थी। ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे, श्रीलंका और नामीबिया की टीम थी। ग्रुप डी में पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड, नेपाल और अफगानिस्तान की टीम मौजूद थी।

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए

रैंकटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1भारत (Q)330-63.240
2बांग्लादेश (Q)321-40.374
3आयरलैंड (Q)312-2-0.778
4यूएसए (E)303-0-3.244

ग्रुप बी

रैंकटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1दक्षिण अफ्रीका (Q)321-41.110
2इंग्लैंड (Q)
321-40.895
3वेस्टइंडीज (Q)321-40.653
4स्कॉटलैंड (E) 303-0-3.104

ग्रुप सी

रैंकटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1ऑस्ट्रेलिया (Q)330-62.606
2श्रीलंका (Q)321-40.898
3ज़िम्बाब्वे (Q)312-2-1.816
4नामीबिया (E)303-0-1.607

ग्रुप डी

रैंकटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1पाकिस्तान (Q)330-62.180
2न्यूजीलैंड (Q)321-40.387
3नेपाल (Q)312-2-0.351
4अफगानिस्तान (E)
303-0-2.008

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now