आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 18 जनवरी को अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने अपने-अपने मुकाबले जीते। ग्रुप सी में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 135 रन, ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका ने यूगांडा को 121 रन और ग्रुप ए में इंग्लैंड ने कनाडा को 106 रनों से हराया।
डिएगो मार्टिन में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने हुए अफगानिस्तान की टीम 38.2 ओवर में सिर्फ 200 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 'मैन ऑफ द मैच' सुलैमान सफी ने 62 रनों की कप्तानी पारी खेली, वहीं पापुआ न्यू गिनी की तरफ से कटेनालाकी सिंगी ने 4 और रसन कवाउ ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 20.5 ओवर में सिर्फ 65 रन बनाकर ढेर हो गई। इजहारुलहक़ नवीद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
पोर्ट ऑफ़ स्पेन में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यूगांडा जैसी कमज़ोर टीम के सामने भी 50 ओवर में सिर्फ 231/9 का स्कोर बनाया। हालाँकि जवाब में यूगांडा की टीम 33.4 ओवर में सिर्फ 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को 104 रनों की शतकीय पारी और साथ में 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बेसेटेर में टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 320/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कनाडा की टीम 48.1 ओवर में 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट को 93 रनों की पारी और साथ में तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा जॉर्ज थॉमस ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं जोशुआ बॉयडेन ने चार विकेट लिए।
अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 20 जनवरी को पाकिस्तान, ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 21 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ और ग्रुप ए में इंग्लैंड का अगला मुकाबला 20 जनवरी को यूएई के खिलाफ होगा।