अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 181 रन बनाकर आउट हो गई जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 37.3 ओवरो में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच जीतने वाली टीम से होगा। क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन 24.1 ओवर में महज 86 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई। इब्राहिम जदरण 7, बहीर शाह 4, रहमानुल्लाह 20 और डारविश रसूली 2 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि एक छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम अली टिके रहे और 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका, यही वजह रही कि पूरी टीम 181 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेर्लो ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए। अफगानिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत मानी जाती है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 182 के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स ने 65 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 72 रन बनाए। परम उप्पल 32 और नाथन मैक्कस्वीनी 22 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से कैस अहमद ने 10 ओवरो में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा मुजीब जदरण ने भी 45 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि उनका ये प्रयास नाकाफी साबित हुआ और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। 30 जनवरी को दूसरे सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा और इसमें जो टीम जीत हासिल करेगी उसका मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। अफगानिस्तान की टीम मेजबान न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उसका विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। संक्षिप्त स्कोर अफगानिस्तान: 181/10 (इकरम अली 80,जोनाथन मेर्लो 24/4 ) ऑस्ट्रेलिया:182/4 (जैक एडवर्ड्स 72, कैस अहमद 35/2)