आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में गत विजेता बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले मैच में उन्हें इंग्लैंड ने 7 विकेट से बुरी तरह हराया। बेसेटेर में खेले गए ग्रुप ए के मैच में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 97 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 26वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब हुई और 8 रन तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। इस शुरुआत से बांग्लादेश की टीम उबर नहीं पाई और 25वें ओवर में 51 रन तक उनके 9 विकेट गिर चुके थे। हालाँकि 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रिपन मंडल ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली और नईमुर रहमान (11) के साथ उन्होंने आखिरी विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस वजह से बांग्लादेश की टीम 100 के करीब पहुंची और 35.2 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
इंग्लैंड की तरफ से जोशुआ बॉयडेन ने सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा थॉमस एस्पिनवॉल ने दो और जेम्स सेल्स, फ़तेह सिंह एवं टॉम प्रेस्ट ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे और 26 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन यहाँ से जेकब बेथेल (44) और जेम्स रेव (26*) ने तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई। 91 के स्कोर पर बेथेल के आउट होने के बाद विलियम लक्सटन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और 25.1 ओवर में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली।
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड का अगले मैच में सामना 18 जनवरी को कनाडा के खिलाफ होगा, वहीं बांग्लादेश का सामना 20 जनवरी को कनाडा के ही खिलाफ होगा। ग्रुप ए से इंग्लैंड और बांग्लादेश के क्वार्टरफाइनल में जाने की संभावनाएं ज्यादा है।