आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान की टीम को मात्र 69 रनों पर समेट दिया। बल्लेबाजी में भारत के लिए शुबमन गिल ने नाबाद 102 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। शुबमन गिल की इस पारी के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा गिल के पिता ने भी उनकी काफी तारीफ की है और कहा है कि वो हमेशा से ही एक समर्पित क्रिकेटर रहे हैं। पीटीआई से बातचीत में शुबमन के पिता लखविंदर सिंह ने कहा कि क्रिकेट के प्रति शुबमन हमेशा से ही समर्पित रहे हैं। अंडर-19 विश्व कप में जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया है उससे मैं बहुत ही खुश और गौरवान्वित हूं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उसकी शतकीय पारी से और भारत की जीत से हम काफी खुश हैं। शुबमन के पिता से जब पूछा गया कि पहली बार आपको कब लगा कि शुबमन को क्रिकेटर बनाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि वो 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट को काफी पसंद करने लगा था। उसने कभी किसी खिलौने को हाथ नहीं लगाया और केवल गेंद और बल्ले से ही खेलता था। यहां तक कि बिस्तर पर जाते वक्त भी वो क्रिकेट खेला करता था। लखविंदर सिंह ने आगे कहा कि उसके क्रिकेटर बनने के लिए हमने पूरी तरह से उसका साथ दिया। हमने उसको विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाने के लिए 15 साल लगा दिए। यहां तक कि अपना काम तक छोड़ दिया और कई फैमिली फंक्शन और शादियों में भी नहीं शामिल हो पाए। ऐसा हमने इसलिए किया ताकि उसको ज्यादा से ज्यादा समय दे पाएं। पाकिस्तान को फाइनल में बुरी तरह हराने के बाद फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। शुबमन गिल से फाइनल में भी इसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की नीलामी में उनको कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 1.8 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में खरीदा है।