भारतीय टीम वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची, 174 रनों की धमाकेदार जीत 

ICC U19 World Cup 2022 में भारत की लगातार दूसरी जीत
ICC U19 World Cup 2022 में भारत की लगातार दूसरी जीत

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 19 जनवरी को भारत ने ग्रुप बी में आयरलैंड को 174 रनों से हराया और दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। इसके अलावा ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा।

Ad

ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 307/5 का स्कोर बनाया। 'मैन ऑफ द मैच' हरनूर सिंह ने 88 और अंगकृष रघुवंशी ने 79 रनों की पारी खेली, वहीं राजवर्धन हंगरगेकर ने अंत में 17 गेंदों में 39 रनों की धुआंधार पारी खेली। बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 39 ओवर में सिर्फ 133 रन बनाकर ढेर हो गई। कौशल ताम्बे, अनीश्वर गौतम और गर्व सांगवान ने दो-दो विकेट लिए।

गौरतलब है कि कोरोना आइसोलेशन की वजह से आज के मैच में भारत के कप्तान यश ढुल, उप-कप्तान शेख रशीद, मानव परख, सिद्धार्थ यादव, आराध्य यादव और वासु वत्स ने हिस्सा नहीं लिया। इसी वजह से भारतीय टीम की कप्तानी निशांत संधू ने की।

ICC Under 19 World Cup 2022
ICC Under 19 World Cup 2022

बेसेटेर में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 236/8 का बढ़िया स्कोर बनाया। चार्ली टियर और टॉम मैकिंटोश ने 54-54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 'मैन ऑफ द मैच' टीग विली के 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी और एडन काहिल के 72 रनों की मदद से 39.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 22 जनवरी को यूगांडा के खिलाफ होगा, वहीं आयरलैंड का सामना 21 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications