अंडर 19 विश्वकप में भारतीय टीम ने अपना जलवा दिखाते हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए। इसमें शुबमान गिल ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 102 रन बनाए। गेंदबाजी में ईशान पोरेल ने चिर प्रतिदंवद्वी टीम की कमर तोड़ते हुए 23 रन देकर 4 विकेट झटके और पूरी पाक टीम 69 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने 203 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज करते हुए विश्वकप जीतने के मंसूबों को जाहिर कर दिया। इस मैच से जुड़े अहम पलों के बारे में हम आपको एक छोटे से वीडियो में दिखाते हैं कि कैसे भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी।
What a performance by India U19s to book their place in the #U19CWC Final! Here's the highlights of their massive 203 run victory over Pakistan! ?? pic.twitter.com/998PfXj1SD
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 30, 2018
इसे भी पढ़ें: ICC Under 19 World Cup: टीम इंडिया के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा करेगी बीसीसीआई