अंडर 19 विश्व कप 2018 की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में विश्व की 16 युवा टीमें हिस्सा ले रही हैं। अंडर 19 विश्व कप का पिछला संस्करण वेस्टइंडीज ने जीता था। बांग्लादेश में खेले गए इस विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को मात देकर इस टूर्नामेंट में ख़िताब को पहली बार अपने नाम किया था। अंडर 19 विश्व कप का ख़िताब सबसे ज्यादा 3 बार ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अपने नाम किया है। अगर बात भारतीय टीम के सफरनामे की हो, तो भारत ने इस ख़िताब को साल 2000 में पहली बार और उसके बाद 2008 और 2012 में अपने नाम किया था। आइये अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के सफ़र पर विस्तार से एक नजर: 1988 यूथ (अंडर 19) क्रिकेट विश्व कप अंडर 19 विश्व कप के पहले संस्करण का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारतीय टीम भी एक थी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं भारतीय टीम राउंड रॉबिन में हुए सभी सात मैचों में केवल 3 ही जीत पाई। सेमीफाइनल से पहले ही भारतीय टीम बाहर हो गई। इस टूर्नामेंट को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। 1998 अंडर 19 विश्व कप इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 साल के लम्बे अरसे बाद दक्षिण अफ्रीका में किया गया, जहाँ 16 टीमों ने पहली बार हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दूसरे दौर सुपर लीग तक का सफ़र तय किया था। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 1998 अंडर 19 विश्व कप का ख़िताब इंग्लैंड ने जीता था। 2000 अंडर 19 विश्व कप 21वीं सदी का पहले अंडर 19 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका में किया गया। भारतीय टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट को मोहम्मद कैफ की कप्तानी में अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में मेजबान श्रीलंका को मात दी थी। इस टूर्नामेंट के हीरो दिग्गज ख़िलाड़ी युवराज सिंह रहे। 2002 अंडर 19 विश्व कप भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में पार्थिव पटेल की कप्तानी में हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 112 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सफ़र थम गया। इस टूर्नामेंट से भारत को तीन अंतरराष्ट्रीय ख़िलाड़ी मिले, जिसमें पार्थिव पटेल, इरफ़ान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं। 2002 के संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। 2004 अंडर 19 विश्व कप बांग्लादेश में अंडर 19 विश्व कप के 5वें संस्करण का आयोजन किया गया। अम्बाती रायडू की कप्तानी में भारतीय युवा टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। भारत ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल का सफ़र तय किया और सेमीफाइनल में टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस संस्करण से भारतीय टीम से तक़रीबन 9 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई, जिसमें सुरेश रैना, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी शामिल रहे। 2006 अंडर 19 विश्व कप भारतीय टीम ने रविकांत शुक्ला की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के फाइनल तक सफर तय किया लेकिन फाइनल में टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार ख़िताब को अपने नाम किया था। भारतीय सीनियर टीम में इस टूर्नामेंट से चार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेले, जिनमे पियूष चावला, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी शामिल हैं। 2008 अंडर 19 विश्व कप भारतीय युवा टीम ने विराट कोहली की अगुआई में साल 2008 में आयोजित हुए अंडर 19 विश्व कप को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता था। भारत ने 8 साल बाद इस ख़िताब को अपने नाम किया। भारत की तरफ से विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे जैसे मौजूदा दिग्गज खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। 2010 अंडर 19 विश्व कप न्यूज़ीलैंड में आयोजित हुए 8वें संस्करण में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम ने अशोक मनेरिया की कप्तानी में छठा स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट को जीतकर अंडर 19 विश्व कप का ख़िताब ऑस्ट्रलियाई टीम ने तीसरी बार अपने नाम किया था। भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट से कई खिलाड़ियों ने अपनी जगह राष्ट्रीय टीम में बनाई हुई, जिसमें केएल राहुल, जयदेव उनादकट जैसे ख़िलाड़ी शामिल रहे। 2012 अंडर 19 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को भारत ने उमुक्त चंद की कप्तानी में जीता। भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पटखनी देकर इस ख़िताब को तीसरी बार अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट से संदीप शर्मा ने ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिरकत की है। 2014 अंडर 19 विश्व कप गतविजेता भारतीय टीम ने 2014 के संस्करण में उम्दा प्रदर्शन नहीं किया और टूर्नामेंट के खत्म होने पर भारत 5वें स्थान पर रहा। कप्तान विजय जोल के नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो आगे चल कर भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, संजू सैमसन जैसे युवा ख़िलाड़ी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया। 2016 अंडर 19 विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित हुए अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल में वेस्टइंडीज से हार मिली। भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में इशान किशन ने कप्तानी की, जबकि ऋषभ पंत, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन परदरशन किया। इन खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी है और भविष्य में यह सभी ख़िलाड़ी भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे।