अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का अब तक का सफ़र

India-U19s-Won-ICC U19-World-Cup-2012_0_0
2012 अंडर 19 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को भारत ने उमुक्त चंद की कप्तानी में जीता। भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पटखनी देकर इस ख़िताब को तीसरी बार अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट से संदीप शर्मा ने ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिरकत की है। 2014 अंडर 19 विश्व कप गतविजेता भारतीय टीम ने 2014 के संस्करण में उम्दा प्रदर्शन नहीं किया और टूर्नामेंट के खत्म होने पर भारत 5वें स्थान पर रहा। कप्तान विजय जोल के नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो आगे चल कर भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, संजू सैमसन जैसे युवा ख़िलाड़ी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया। 2016 अंडर 19 विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित हुए अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल में वेस्टइंडीज से हार मिली। भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में इशान किशन ने कप्तानी की, जबकि ऋषभ पंत, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन परदरशन किया। इन खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी है और भविष्य में यह सभी ख़िलाड़ी भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे।

App download animated image Get the free App now