आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 20 जनवरी को पाकिस्तान ने ग्रुप सी में अफगानिस्तान को 24 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, वहीं इंग्लैंड ने ग्रुप ए में यूएई को 189 रनों के बड़े अंतर से हराया और लगातार तीसरी जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गए। बांग्लादेश ने ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में कनाडा को 8 विकेट से हराया।
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 239/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 215/9 का स्कोर ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल फसीह ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अफगानिस्तान के इज़हारुलहक़ नवीद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अफगानिस्तान के बिलाल सईदी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये, वहीं पाकिस्तान के अवैस अली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पाकिस्तान के माज़ सदाक़त (37 गेंद 42* और एक विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बेसेटेर में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कनाडा की टीम 44.3 ओवर में सिर्फ 136 रन बनाकर ढेर हो गई। अनूप चीमा ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये, वहीं 'मैन ऑफ द मैच' एसएम मेहराब हसन और रिपन मंडल ने चार-चार विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने 30.1 ओवर में दो विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। इफ्तिखार होसैन इफ़ती ने 61 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
बेसेटेर में खेले गए एक और मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 362/6 का विशाल स्कोर बनाया। इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने 154 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा जैकब बेथल ने 62 रनों की तेज अर्धशतकीय पारी खेली। विशाल लक्ष्य के जवाब में यूएई की टीम 38.2 ओवर में सिर्फ 173 रनों पर ढेर हो गई। अली नसीर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाये, वहीं रेहान अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का अगला मुकाबला ग्रुप ए में यूएई के खिलाफ 22 जनवरी को होगा और उस मैच की विजेता टीम इंग्लैंड के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेगी। दूसरी तरफ ग्रुप सी में 22 जनवरी को पाकिस्तान का अगला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होगा।