आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 3 फरवरी को पाकिस्तान ने श्रीलंका को 238 रनों से बुरी तरह हराकर पांचवां और दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में दो विकेट से हराकर सातवां स्थान हासिल किया। पाकिस्तान के कप्तान क़ासिम अकरम (135* एवं 5/37) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई, वहीं दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
नॉर्थ साउंड, एंटिगा में टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 365/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से हसीबुल्लाह खान ने 136 (151 गेंद) और क़ासिम अकरम ने नाबाद 135 (80 गेंद) रनों की शतकीय पारियां खेली, वहीं मुहम्मद शहज़ाद ने 73 रन बनाये।
जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब हुई और 17वें ओवर में 55 के स्कोर पर सात विकेट गिर चुके थे। यहाँ से विनुजा रनपुल (53*) और दुनिथ वेल्लालागे (40) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन एकतरफा हार से नहीं बचा सके और पूरी टीम 34.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से क़ासिम अकरम ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने अरिफुल इस्लाम (102) के लगातार दूसरे शतक की मदद से 293/8 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट खोकर 49वें ओवर में जीत हासिल कर ली। 294 रनों के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 36वें ओवर में 176/5 हो गया था, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने 138 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत का करीब पहुंचाया। मैथ्यू बेस्ट (22 गेंद 41) और एंडीले सिमेलाने (11 गेंद 20) ने तेज़ पारियां खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंडर 19 वर्ल्ड के फाइनल में 5 फरवरी को भारत का सामना इंग्लैंड और तीसरे स्थान के लिए 4 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से होगा।