अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने क्वींसटाउन इवेंट सेंटर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है। पांचवे स्थान के लिए हुए इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 178 रन बनाकर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को कप्तान रेनार्ड वार्ड टेंडर की नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। गेंदबाजी में प्रोटियाज टीम के लिए फ्रेजर जोन्स ने 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि एकदम गलत साबित हुआ। फ्रेजर जोन्स की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। महज 14 रन तक उसके 3 विकेट गिर गए और 50 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन में थी। हालांकि 33 रन पर पांचवा झटका लगने के बाद छठे विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 27.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 129/6 था। छठा विकेट गिरने के बाद एक बार फिर से पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 41.4 ओवर में 178 रन बनाकर आउट हो गई। अफीफ होसैन ने 59 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए शानदार 63 रन बनाए, वहीं विकेटकीपर शकील होसैन ने 89 गेंदों पर 61 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाकी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए, जिसमें से 3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए फ्रेजर जोन्स ने 8 ओवरो में 1 मेडन रखते हुए 32 रन देकर 5 विकेट लिए, वहीं अखोना मिनाका ने भी 27 रन देकर 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को 38.3 ओवरो में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान रेनार्ड वार्ड टेंडर ने 99 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 82 रन बनाए। इसके अलावा हेरमन रोल्फ्स ने भी 44 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अविजित 117 रनों की साझेदारी हुई। बांग्लादेश के लिए रोनी होसैन और काजी ओनिक ने 1-1 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर बांग्लादेश: 178/10 (अफीफ होसैन 63, शकील होसैन 61, फ्रेजर जोन्स 32/5) दक्षिण अफ्रीका : 180/2 (रेनार्ड वार्ड टेंडर 82*, रोनी होसैन 21/1)