ICC Under 19 World Cup: दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और केन्या ने जीते अपने-अपने मुकाबले

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में आज कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले गए। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 73 रन से, आयरलैंड ने नामीबिया को 102 रन से और केन्या ने पापुआ न्यू गिनी को 14 रन से हरा दिया। क्राइस्टचर्च में पांचवे स्थान के प्लेऑफ में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैथ्यू ब्रीट्जके (115 रन, 132 गेंद, 8 चौके और 1 छक्के) और कप्तान रेनार्ड वान टोंडर की (117 रन, 129 गेंद, 10 चौके, 1 छक्के) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 284 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.5 ओवर में 211 रन बनाकर आल आउट हो गई। डेल फिलिप्स ने 82 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए। कप्तान रेनार्ड वान टोंडर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लिंकन में 13वें स्थान के लिए हुए मुकाबले में नामीबिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड ने कप्तान हेरी टेक्टर (101 रन, 113 गेंद, 10 चौके), नील रॉक (55 रन, 71 गेंद, 6 चौके) और जेमी ग्रासी (51 रन, 41 गेंद, 9 चौके) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नामीबिया की टीम कप्तान लोहान लॉरेंस (62 रन, 62 गेंद, 9 चौके) की अच्छी पारी के बावजूद 39.1 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई। आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटिल ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। आयरलैंड के कप्तान हेरी टेक्टर को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेनपावर ओवल में 15वें स्थान के लिए खेले गए मैच में केन्या की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 50 ओवर में 176 रन बनाकर आउट हो गई। जयंत मेपानी ने 44 और एस वासुदेव ने 31 रन बनाए। पापुआ न्यू गिनी की तरफ से सेमो कामिया ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुा न्यू गिनी की टीम 48.3 ओवर में 162 रन बनाकर आउट हो गई। नौ रारुआ ने 47 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। जिसकी वजह से टीम को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। जयंत मेपानी को उनकी 44 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका: 284/6, न्यूजीलैंड 211/10 आयरलैंड: 288/6, नामीबिया 186/10 केन्या: 176/10, पापुआ न्यू गिनी 162/10

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications