आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में श्रीलंका ने ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चौंका दिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके अलावा पाकिस्तान ने ग्रुप सी में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की और ज़िम्बाब्वे को 115 रनों से हराया, वहीं पहला मैच हारने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने ग्रुप डी में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया।
बेसेटेर में खेले गए ग्रुप डी के एक मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 95 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 20वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के शिवा शंकर ने सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बेसेटेर में ही खेले गए ग्रुप डी के एक और मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 175 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कैम्पबेल केलावे ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। श्रीलंका ने जवाब में खराब शुरुआत से उबरते हुए 37 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालागे (5/28 & 52) को लगातार दूसरे मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
डिएगो मार्टिन में खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 315/9 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 43वें ओवर में सिर्फ 200 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान के हसीबुल्लाह खान को 135 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा इरफ़ान खान ने 75 रनों की उम्दा पारी खेली और अवैस अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने 82 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं एलेक्स फलाओ ने 5 विकेट लिए।
अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप डी में मेजबान वेस्टइंडीज का आखिरी लीग मैच 21 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया का आखिरी लीग मैच 19 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ है। ग्रुप सी में पाकिस्तान का अगला मुकाबला 20 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ है, वहीं ज़िम्बाब्वे का आखिरी लीग मैच 22 जनवरी को अफगानिस्तान के ही खिलाफ होगा।