वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में श्रीलंका की जीत, यूगांडा ने स्कॉटलैंड को हराकर चौंकाया

ICC U19 World Cup में श्रीलंका की जीत
ICC U19 World Cup में श्रीलंका की जीत

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 30 जनवरी को पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 65 रनों से हराया। एंटिगा में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 232/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालागे को 113 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 25 रन तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। यहाँ से दुनिथ वेल्लालागे ने चौथे विकेट के लिए शेवन डेनियल (29) के साथ 62 और पांचवें विकेट के लिए रानुदा सोमरत्ने (57) के साथ 130 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। क्वेना मफाका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 37.3 ओवर में 167 रन बनाकर ढेर हो गई। गेरहार्ड मारी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से रवीन डी सिल्वा, शेवन डेनियल और ट्रेवीन मैथ्यू ने दो-दो विकेट लिए। दुनिथ वेल्लालागे ने भी एक विकेट लिया।

पांचवें स्थान के लिए श्रीलंका का सामना बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले प्लेऑफ सेमीफाइनल की विजेता से होगा, वहीं इस मैच में हारने वाली टीम का सामना सातवें स्थान के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

ICC U19 World Cup में यूगांडा ने 13वां स्थान हासिल किया
ICC U19 World Cup में यूगांडा ने 13वां स्थान हासिल किया

इसके अलावा डिएगो मार्टिन में खेले गए 13वें स्थान के मुकाबले में यूगांडा ने स्कॉटलैंड को 51 रनों से हराकर चौंका दिया। यूगांडा ने पहले खेलते हुए 35.4 ओवर में 226 रन बनाये और जवाब में दूसरी पारी में बारिश के बार-बार आने की वजह से लक्ष्य 36 ओवर में 222 हो गया, लेकिन स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 170 रन ही बना सकी।

यूगांडा की तरफ से रोनाल्ड लुटाया ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये और कप्तान पास्कल मुरुंगी ने 49 रनों का योगदान दिया। स्कॉटलैंड के जेमी केर्न्स ने सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट लिए। स्कॉटलैंड की तरफ से जैक जार्विस ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में जुमा मियाजी ने 25 रन देकर सबसे ज्यादा चार एवं क्रिस्टोफर किडेगा ने तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now