ICC Under 19 World Cup: श्रीलंका ने जीता प्लेट लीग का ख़िताब, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे ने जीते अपने-अपने मुकाबले

Rahul

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में आज कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले गए। प्लेट लीग फाइनल में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से और अन्य प्लेऑफ मैचों में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 5 विकेट से व ज़िम्बाब्वे ने कनाडा को 138 रनों से मात दी। पाँचवे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने लियम बैंक्स ( 74 रन ) और हैरी ब्रुक ( 66 ) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत केवल 216 रन ही बनाये, जिसके के जवाब बांग्लादेश टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से आतिफ होस्सैन ने 71 रनों की शानदार पारी खेली और साथ ही गेंदबाजी में 3 विकेट भी अपने नाम किये। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। आज का दूसरा मुकाबला प्लेट फाइनल ( 9वें स्थान ) के लिए श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने एलिक अथानाज़े के शानदार शतक ( 110 नाबाद ) की बदौलत 254 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। धनंजय लक्षण ने 98 रन और हसिता बोयागोडा ने बेहतरीन 116 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन श्रीलंका ने यह मुकाबला मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद 3 विकेट से जीत लिया और टूर्नामेंट में 9वा स्थान प्राप्त किया। हसिता बोयागोडा को शानदार शतक लगाने के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। आज का तीसरा मुकाबला 11वें स्थान के लिए ज़िम्बाब्वे और कनाडा के बीच हुआ। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 272/8 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे के लिए वेस्ली मैधेवेरे ने 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ज़िम्बाब्वे द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा केवल 134 रन ही बना पाई। कनाडा की तरफ से सबसे ज्यादा 60 रन आकाश गिल ने बनाये। वेस्ली मैधेवेरे ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी 4 विकेट प्राप्त किये और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड: 216/10, बांग्लादेश: 220/5 वेस्टइंडीज: 254/5, श्रीलंका: 255/7 ज़िम्बाब्वे: 272/8, कनाडा 134/10

Edited by Staff Editor