आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर ग्रुप से दो-दो टीमों ने सुपर लीग क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं हर ग्रुप में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें प्लेट लीग में हिस्सा लेंगी।
ग्रुप ए से इंग्लैंड (3 जीत) और बांग्लादेश (2 जीत), ग्रुप बी से भारत (3 जीत) और दक्षिण अफ्रीका (2 जीत), ग्रुप सी से पाकिस्तान (3 जीत) और अफगानिस्तान (2 जीत) एवं ग्रुप डी से श्रीलंका (3 जीत) और ऑस्ट्रेलिया (2 जीत) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी तरफ ग्रुप ए से यूएई और कनाडा, ग्रुप बी से आयरलैंड और यूगांडा, ग्रुप सी से ज़िम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी एवं ग्रुप डी से मेजबान वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड प्लेट लीग में खेलेंगी।
आइये नज़र डालते हैं आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टरफाइनल शेड्यूल पर
सुपर लीग
26 जनवरी - इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, एंटिगा
27 जनवरी - अफगानिस्तान vs श्रीलंका, एंटिगा
28 जनवरी - पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, एंटिगा
29 जनवरी - भारत vs बांग्लादेश, एंटिगा
प्लेट लीग
25 जनवरी
यूएई vs यूगांडा, पोर्ट ऑफ स्पेन
आयरलैंड vs कनाडा, टारोबा
26 जनवरी
ज़िम्बाब्वे vs स्कॉटलैंड, पोर्ट ऑफ स्पेन
वेस्टइंडीज vs पापुआ न्यू गिनी, डिएगो मार्टिन
नोट - सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होंगे