19 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के 15वें संस्करण (Under-19 World Cup 2024) की शुरुआत से पहले टीमों के बीच वार्म-अप मुकाबले 13 जनवरी से शुरू हुए। पहले दो दिनों में आठ मुकाबले हुए, जिसमें से शनिवार को खेले गए मुकाबलों में से तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और इससे निश्चित रूप से टीम को अपनी तैयारी आजमाने की उम्मीदों में झटका लगा होगा।
पहले दिन खेले गए वार्म-अप मुकाबलों के हाल
प्रिटोरिया में यूएसए और नामीबिया के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ। पहले खेलते हुए यूएसए ने 268/7 का स्कोर बनाया, जवाब में नामीबिया ने 12.5 ओवर में 78/1 का स्कोर बना लिया था।
जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 41 ओवर में 211/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.3 ओवर में 38/2 का स्कोर बना लिया था।
प्रिटोरिया में खेले गए मुकाबले में भारत ने 40.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 171 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 53/4 का स्कोर बनाया लेकिन फिर खेल आगे नहीं हुआ और मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
डॉबसनविल्ले में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड 44.4 ओवर में 114 के स्कोर पर आउट हो गई, जिसके जवाब में 98 के संशोधित लक्ष्य को नेपाल ने 29.1 ओवर में 99/3 ओवर का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया।
दूसरे दिन खेले गए वार्म-अप मुकाबलों के हाल
प्रिटोरिया में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को ज़िम्बाब्वे ने 27 रनों से DLS की मदद से हराया। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 50 ओवर में 217/9 का स्कोर बनाया, जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 38 ओवर में 167/3 का स्कोर बना लिया था और बारिश के कारण खेल जब रुका तो टीम DLS के आधार पर आगे होने के कारण विजेता घोषित कर दी गई।
जोहानसबर्ग में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने 47.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 238 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम 39.2 ओवर में 171 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई।
प्रिटोरिया में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने निर्धारित 49 ओवर में 238/9 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश ने 36.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आ गई और टीम को DLS के आधार पर 112 रनों से हार झेलनी पड़ी।
डॉबसनविल्ले में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 39.2 ओवर में 131 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में वेस्टइंडीज ने 24.5 ओवर में 132/4 का स्कोर बनाया।
वार्म-अप मुकाबलों का अगला राउंड 16 और 17 जनवरी को खेला जायेगा। इस दौरान भारतीय टीम 17 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी।