19 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के 15वें संस्करण (Under-19 World Cup 2024) की शुरुआत से पहले 16 और 17 जनवरी को भी वार्म-अप मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में से कुछ बारिश के कारण नहीं पूरे हो गए। हालाँकि, भारतीय टीम ने अपने दूसरे वार्म-अप मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और जीत दर्ज की। इससे पहले उसका पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत के अलावा बीते दो दिनों में खेले गए मुकाबलों में जीतने वाली टीमों में ज़िम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड शामिल रही।
16 जनवरी को खेले गए वार्म-अप मुकाबलों के हाल
प्रिटोरिया में नामीबिया और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में सिर्फ 5.2 ओवर का ही खेल हुआ, जिसमें आयरलैंड ने 22/0 का स्कोर बनाया।
जोहानसबर्ग में नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 8.3 ओवर में 33/1 का स्कोर बनाया लेकिन फिर खेल आगे संभव नहीं हो पाया।
प्रिटोरिया में खेले गए मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने निर्धारित 31 ओवर में 136/9 का स्कोर बनाया, जवाब में यूएसए 124 के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह ज़िम्बाब्वे ने DLS की मदद से 12 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
डॉबसनविले में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 31 ओवर में 125/7 का स्कोर बनाया।
17 जनवरी को खेले गए वार्म-अप मुकाबलों के हाल
प्रिटोरिया में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 208/9 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने 41.2 ओवर में 209/3 का स्कोर बनाया। भारत की पारी के दौरान कई बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हुए। मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।
जोहानसबर्ग में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 306/8 का स्कोर बनाया, जवाब में स्कॉटलैंड 176 के स्कोर पर ढेर हो गई।
प्रिटोरिया में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 165 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जवाब में बांग्लादेश ने 32.1 ओवर में 166/5 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
डॉबसनविले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को DLS की मदद से 9 रनों से हराया। इंग्लैंड ने 34 ओवर में 183/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान ने 33.3 ओवर में 172/7 का स्कोर बनाया।