आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में 21 जनवरी को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट और दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 153 रनों से हराया। ग्रुप डी से श्रीलंका के साथ ऑस्ट्रेलिया ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, वहीं मेजबान वेस्टइंडीज की टीम टॉप 8 की रेस से बाहर हो गई। ग्रुप बी से भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
बेसेटेर में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने केविन विकहम के 56 रनों की अर्धशतकीय पारी और रिवाल्डो क्लार्क के धुआंधार 45 रनों की मदद से 50 ओवर में 250/9 का स्कोर बनाया। श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका ने 'मैन ऑफ द मैच' सदिशा राजपक्षे के 76 और अंजाला बंडारा के 40 रनों की मदद से 48.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 315/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 33 ओवर में सिर्फ 158 रनों पर ढेर हो गई। बारिश के कारण मैच 47 ओवर का था और आयरलैंड का लक्ष्य डकवर्थ-लुईस से 312 हो गया था।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जॉर्ज वैन हीरडन ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 96 रन बनाये और शतक से चूक गए। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैथ्यू बोस्ट और लियाम एल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए।
सुपर लीग क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश और इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना लगभग तय है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान और श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान/ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होगा।