भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के 272 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी मात्र 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। भारत के लिए शुबमन गिल ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली और वो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। फाइनल में भारत का मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये छठी बार है जब भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। भारत की इस बड़ी जीत के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने पूरी टीम को बधाई दी है। (दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने लिखा भारत की बहुत बड़ी जीत, उन्होंने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया, फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं)
(वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, भारतीय टीम की फील्डिंग काफी लाजवाब रही और उन्होंने पाकिस्तान को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया, फाइनल के लिए शुभकामनाएं)
(हरभजन सिंह ने कहा कि हमें अपनी टीम पर गर्व है, सभी खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का खेल दिखाया, इसी तरह खेलते रहे, कप जीत कर आना है, फाइनल के लिए शुभकामनाएं) इसे भी पढ़ें: ICC Under 19 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
(सुरेश रैना ने शुबमन गिल के नाबाद शतक की तारीफ की और उनकी बल्लेबाजी को लाजवाब बताया)
(महान सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनाए दी)