ICC Under 19 World Cup में भारत के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान पर 'काला साया' था

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों मिली पाकिस्तान को करारी हार को अभी तक पाक क्रिकेट टीम के मैनेजर पचा नहीं पाए हैं और स्वदेश वापस लौटकर अजीबोग़रीब बयान दे बैठे। अंडर-19 वर्ल्डकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी नदीम खान ने कराची पहुंचने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत के खिलाफ मैच में हमारी टीम पर कालू जादू का साया आ गया था। नदीम ने आगे कहा कि ''मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती लेकिन जिस तरह से हमारी टीम महज 69 रन पर सिमट गई यह सिर्फ काले जादू के साये की वजह से हुआ। उस मैच में ऐसा लग रहा था कि हमारे खिलाड़ियों को आभास ही नहीं था कि आखिर मैच में हो क्या रहा है? खिलाड़ियों को समझ नहीं आ रहा था कि वो कैसे खेलें और दवाब पर कैसे नियंत्रण कैसे करें।'' मगर उन्होंने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड की जमकर प्रशंसा की। नदीम ने बताया कि द्रविड हमारे ड्रेसिंग रूप में तशरीफ़ लाये और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उनके इस कदम ने हमारी नजर में उनके लिए इज़्ज़त को बढ़ा दिया है। नदीम खान पाक के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मोइन खान के भाई हैं। उन्हें पाकिस्तान की अंडर-19 टीम का मैनेजर बनाकर न्यूजीलैंड भेजा गया था। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि पाक में युवा क्रिकेटरों में सुधार की सख्त जरुरत है। उन्होंने ये भी कहा कि ''हालांकि इस टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन संतोषजनक रहा और इस बात से हम ख़ुश हैं कि इस टूर्नामेंट में हम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और तीसरे पायदान पर रहकर टूर्नामेंट से विदाई ली।'' गौरतलब है कि भारतीय टीम के शुबमन गिल के 102 रन की मदद से 272 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 69 पर ढेर हो गई थी। बाद में तीसरे पायदान के लिए हुआ अफ़ग़ानिस्तान से मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया, जिसके बाद पाकिस्तान को अपने ग्रुप में उपर रहने के कारण विजेता घोषित किया गया।

Edited by Staff Editor