12 सालों बाद वर्ल्ड कप में मैस्कॉट की हुई वापसी, यश ढुल और शैफाली वर्मा की मौजूदगी में हुआ अनावरण 

Neeraj
Photo Courtesy: ICC
Photo Courtesy: ICC

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर होगा जिसकी तैयारियां चल रही हैं। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस महाकुंभ के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को गतविजेता चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। इस बीच शनिवार को एक इवेंट के दौरान शुभंकर (मैस्कॉट) का अनावरण किया गया जिसका वीडियो आईसीसी ने साझा किया है।

बता दें कि 12 सालों बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप में मैस्कॉट की वापसी हुई है। इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में मैस्कॉट को लॉन्च किया था जिसका नाम स्टंपी (हाथी) था। इसके बाद 2015 और 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में मैस्कॉट लॉन्च नहीं किये गए थे।

19 अगस्त को गुरुग्राम में एक इवेंट के दौरान आईसीसी ने दो मैस्कॉट को अनावरण किया। इसमें एक महिला गेंदबाज है, जबकि दूसरा पुरुष बल्लेबाज है। हालाँकि, इन्हें अभी कोई नाम नहीं दिया गया। आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वोटिंग के जरिये फैंस को इनके नामों को चुनने को कहा है। महिला और पुरुष खिलाड़ी, दोनों के 3-3 ऑप्शन दिए गए हैं। 27 अगस्त के बाद इनके नामों के बारे में पता चलेगा।

वहीं, मैस्कॉट के अनावरण सेरेमनी के दौरान भारत के पुरुष और महिला अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल और शैफाली वर्मा मौजूद रहे। वर्ल्ड कप में मैस्कॉट को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। शुभंकर के अनावरण के बारे में बोलते हुए, ICC के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि हमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले आईसीसी की शुभंकर जोड़ी को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा,

मैस्कॉट की ये जोड़ी एकता और जुनून के प्रतीक हैं। दोनों लिंगों के प्रतिनिधित्व के साथ, वे हमारी गतिशील दुनिया में लैंगिक समानता की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक हैं। अगली पीढ़ी के क्रिकेट प्रशंसकों से जुड़ने की आईसीसी और क्रिकेट की प्राथमिकता के अनुरूप ये शुभंकर बच्चों को शामिल करने और उनका मनोरंजन करने की शक्ति रखते हैं, जिससे आईसीसी आयोजनों से परे जीवनभर खेल के प्रति प्यार को बढ़ाता है।
लीड-अप और टूर्नामेंट के दौरान मैस्कॉट जोड़ी व्यक्तिगत रूप से प्रसारण के माध्यम से और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों से जुड़ेगी। फैंस विभिन्न प्रकार के क्रिक्टोवर्स उत्पाद खरीद सकते हैं, जिसमें चश्मे और स्पेशल शुभंकर-थीम वाले सामान शामिल हैं, जो ऑनलाइन और वेन्यू दोनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now