ICC महिला विश्व रैंकिंग में नंबर एक बनी इंग्लैंड टीम, भारत चौथे स्थान पर मौजूद

Rahul

महिला विश्व कप 2017 की विजेता इंग्लैंड टीम ने महिला टीम रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। इंग्लैंड ने इस लिस्ट में ऑस्ट्रलियाई टीम को पीछे करते हुए, पहला स्थान हासिल किया। दोनों टीमों के बीच सिर्फ 0.04 रेटिंग पॉइंट का फासला है। साल 2015 में पहली बार महिला रैंकिंग की शुरुआत हुई और तभी से ऑस्ट्रलियाई टीम नंबर एक के स्थान पर कब्ज़ा जमाये हुए थी लेकिन विश्व कप में जीत के बाद इंग्लैंड ने इस पायदान को अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीदर नाइट ने नंबर एक बनने के बाद कहा, "यह बहुत गर्व की बात है कि हम विश्व में नंबर एक टीम बन गए हैं और यह सफलता हमारी तरक्की को दर्शाता है। हम आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं। हमने एक मजबूत टीम तैयार की है और हमारा सफ़र अभी खत्म नहीं हुआ है। आगामी 12 महीने टीम के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहेंगे और एशेज सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन कर, अपनी टीम को दुनिया के सामने नंबर एक टीम साबित करेंगे। इंग्लैंड 128.47 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया से आगे पहले नंबर बना हुआ है। विश्वकप में फाइनल तक का सफ़र तय करने वाली भारतीय महिला टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गई है। उससे आगे नंबर 3 पर न्यूज़ीलैंड टीम बनी हुई है। आईसीसी महिला टीम रैंकिंग :

स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 इंग्लैंड 34 4368 128
2 ऑस्ट्रेलिया 40 5137 128
3 न्यूजीलैंड 43 5053 118
4 भारत 45 5216 116
5 वेस्टइंडीज 35 3544 101
6 दक्षिण अफ्रीका 55 5112 93
7 पाकिस्तान 39 2801 72
8 श्रीलंका 40 2696 67
9 बांग्लादेश 19 704 37
10 आयरलैंड 17 504 30