अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने साल 2018 की वुमेंस वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम में जहां दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, तो टी20 टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम का कप्तान भी चुना गया है। स्मृति मंधाना और पूनम यादव को वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में जगह मिली है।
वनडे टीम में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जगह बनाई है, जिनका 2018 में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द् ईयर में शमिल किया गया है। इसके अलावा स्पिनर पूनम यादव को भी वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है। वनडे टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स को सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया।
टी20 टीम की अगर बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। स्मृति मंधाना सलामी बल्लेबाज के तौर और पूनम यादव गेंदबाज के तौर पर यहां भी जगह बनाने में सफल रही हैं। खास बात ये है कि इस टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर को चुना गया है। बतौर बल्लेबाज टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर ने 160.50 के शानदार स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए थे। वहीं साल 2018 में खेले गए 25 टी20 मैचों में उन्होंने 126.20 के स्ट्राइक रेट से 663 रन जड़े। वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं।
साल 2018 की आईसीसी वुमेंस टीम ऑफ द् ईयर इस प्रकार है:
वनडे टीम:
स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) (कप्तान), डेन वैन नीकेर्क (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर), मैरिजने कैप (दक्षिण अफ्रीका), डींड्रा डॉटिन (विंडीज), सना मीर (पाकिस्तान), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत)।
टी20 टीम:
स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत) (कप्तान), नैटली साइवर (इंग्लैंड), एलिसी पेरी (ऑस्ट्रेलिया), एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), लेघी कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), रूमाना अहमद (बांग्लादेश), पूनम यादव (भारत)।
Get Cricket News In Hindi Here