पाकिस्तान के खिलाफ जीत से इंग्लैंड की उम्मीदें बरकरार, सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका 

ICC Women's ODI World Cup 2022 - England Cricket Team
ICC Women's ODI World Cup 2022 - England Cricket Team

आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) का 24वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी 41.3 ओवर में 105 के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। डेनियल वायट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ। मैच की पहली ही गेंद पर कैथरीन ब्रंट ने नाहिदा खान को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। कप्तान बिस्माह मारूफ भी 9 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। ओमैमा सोहैल का भी विकेट रन आउट के रूप में गिरा और वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस तरह लगातार विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान की महज 3 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाईं और पूरी टीम 105 रन पर आउट गई। टीम के लिए सिदरा अमीन ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। वहीं सिदरा नवाज ने भी 23 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए कैथरीन ब्रंट और सोफी एकलेस्टन ने 3-3 विकेट चटकाए।

106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही और टैमी ब्यूमोंट 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। यहाँ से डेनियल वायट और कप्तान हीदर नाइट ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को नुकसान नहीं होने दिया तथा इंग्लैंड को जीत दिला दी। वायट ने नाबाद 76 रन बनाये। वहीं नाइट भी 24 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

ICC Women's ODI World Cup 2022
ICC Women's ODI World Cup 2022

इससे पहले टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जिसका बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं निकला। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 10.5 ओवर में 61/4 था और उसके बाद बारिश की वजह से खेल दोबारा शुरू ही नहीं हो पाया और मैच रद्द कर दिया गया। इस तरह दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। एक अंक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के 6 मैचों में 9 अंक हो गए और वह सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी।

Quick Links