इंग्लैंड की एक विकेट से रोमांचक जीत, मेजबान न्यूजीलैंड की हार 

ENG vs NZ, ICC Women's ODI World Cup 2022
ENG vs NZ, ICC Women's ODI World Cup 2022

आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) के 19वें मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 203 के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। नताली शीवर को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन की जोड़ी ने 61 रन जोड़े। बेट्स 22 और डिवाइन 41 रन बनाकर केट क्रॉस का शिकार बनीं। एमेलिया केर (24) और एमी सैटर्थवेट (24) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। इन दोनों को शार्लेट डीन ने अपना शिकार बनाया। लगातार गिरते विकेटों के बीच मैडी ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और 52 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं। आखिरी बल्लेबाज जेस केर ने भी 14 रन का योगदान दिया। इस तरह न्यूजीलैंड अपने पूरे ओवर खेले बिना ही 203 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए केट क्रॉस और सोफी एकलेस्टन ने 3-3 सफलताएं हासिल की।

204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा और डेनियल वायट 12 रन बनाकर आउट हुईं। टैमी ब्यूमोंट भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। तीसरे विकेट के लिए हीदर नाइट और नताली शीवर ने 45 रन जोड़े। नाइट 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। एमी जोन्स भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। पांचवें विकेट के लिए सीवर ने सोफ़िया डंकले के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदरी की। डंकले 33 रन बनाकर आउट हुईं। सीवर भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 61 रन बनाकर जेस केर का शिकार बनीं। यहाँ से न्यूजीलैंड ने कुछ और विकेट लिए मैच को अंतिम ओवर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी, वहीँ न्यूजीलैंड को जीत के लिए एक विकेट चाहिए था। अंतिम ओवर में आन्या श्रबसोल (7*) ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और फिर दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Quick Links