न्यूजीलैंड में खेले जा रहे 12वें महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 137 रन के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 293 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 38 ओवर में 156 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की ओपनर डैनियल वायट को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अब 3 अप्रैल को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर टैमी ब्यूमोंट 7 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान हीदर नाइट भी 1 रन का ही योगदान दे पाईं। कुछ और विकेट गिरे लेकिन दूसरी ओपनर डैनियल वायट एक छोर से रन बना रही थीं और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वायट और सोफिया डंकले ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान वायट ने अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक बनाया। वायट 129 रन बनाकर आउट हुईं। डंकले ने भी 60 रन बनाये। निचले क्रम में सोफी एकलेस्टन ने भी 11 गेंदों में 24 रन की तेज पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड ने पूरे ओवर खेलते हुए 293/8 का स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 8 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। लॉरा वोल्वार्ट बिना खाता खोले आउट हुईं, वहीँ लिजेल ली भी महज 2 रन बना पाईं। लारा गुडऑल और सुने लूस भी बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और दोनों ने क्रमशः 28 और 21 रन का योगदान दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एकलेस्टन ने प्रोटियाज बल्लेबाजी क्रम को अकेले ही समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मिगनन डू प्री ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। इस तरह पूरी टीम 38 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई। एकलेस्टन ने 36 रन देकर 6 विकेट चटकाए।