आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को 97 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला शुरूआती ओवरों में सही भी साबित हुआ। भारत की दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (10) और शैफाली वर्मा (12) रन बनाकर डार्सी ब्राउन का शिकार बनीं। यहाँ से यास्तिका भाटिया और कप्तान मिताली राज ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी करते हुए दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किये। यास्तिका 59 और मिताली 68 रन बनाकर आउट हुईं। मध्यक्रम में हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और 57 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं। पूजा वस्त्रकार ने भी 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस तरह भारत ने 50 ओवर में 277/7 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। रचेल हेंस और एलिसा हिली की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। हेंस 43 रन बनाकर आउट हुईं और अगले ओवर में हिली भी 72 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इन दोनों के आउट होने के बाद मेग लैनिंग और एलिस पेरी की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदरी की। बारिश की वजह से खेल कुछ देर रुका और फिर पेरी 28 रन बनाकर आउट हुईं। लैनिंग शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक की तरफ बढ़ रही थी लेकिन 97 रन के निजी स्कोर पर मेघना सिंह का शिकार बनीं। आखिर में बेथ मूनी ने झूलन गोस्वामी के ओवर में दो चौके लगाते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया। मूनी ने नाबाद 30 रन बनाये। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी।