आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) के 16वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 47.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 228 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 49.3 ओवर में आठ विकेट खोकर 229 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। मरीज़ाने कैप को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (34* रन, 2/44) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज सूजी बेट्स 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। दूसरे विकेट के लिए सोफी डिवाइन और एमेलिया केर ने 81 रन जोड़े। केर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। एमी सैटर्थवेट का बल्ला नहीं चला और 1 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद डिवाइन ने चौथे विकेट के लिए मैडी ग्रीन के साथ 80 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। ग्रीन 30 रन बनाकर आउट हुईं। सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 93 रन बनाये। ब्रूक हैलिडे ने भी 24 रन का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाए और इस तरह न्यूजीलैंड ने 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 228 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका और शबनिम इस्माइल ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं मरीज़ाने कैप ने भी 2 विकेट लिए।
229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 25 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। लिजेल ली 17 के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। दूसरे विकेट के लिए लॉरा वोल्वार्ट और तजमीन ब्रिट्स ने 48 रन जोड़े। ब्रिट्स 18 रन बनाकर एमेलिया केर का शिकार बनीं। इसके बाद वोल्वार्ट और कप्तान सुने लूस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। वोल्वार्ट अर्धशतक बनाने में कामयाब रहीं और उन्होंने 67 रन बनाये। लूस भी 51 रन बनाकर आउट हुईं। यहां से मरीज़ाने कैप ने अच्छी बल्लेबाजी की और छोटी-छोटी साझेदारियों की मदद से अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई। कैप 35 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार चौथी जीत है।