वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड को मिली हार, आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज ने दर्ज की रोमांचक जीत 

New Zealand v West Indies - 2022 ICC Women's Cricket World Cup
New Zealand v West Indies - 2022 ICC Women's Cricket World Cup

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's ODI World Cup 2022) के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाये। जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 256 रन ही बना सकी। हेली मैथ्यूज को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

इससे पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। कैरेबियाई टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 40 रन के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। डियांड्रा डॉटिन 12 और किसिया नाइट 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गयीं। तीसरे विकेट के लिए हेली मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। टेलर 30 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। मैथ्यूज ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अहम साझेदारियां निभाते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 128 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली। चिडियन नेशन ने भी 36 रन का योगदान दिया। इस तरह 50 ओवर में वेस्टंडीज ने 259/9 का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहु ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत भी खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रही सूजी बेटस 3 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। एमेलिया केर भी 13 रन का ही योगदान दे पाईं। तीसरे विकेट के लिए सोफी डिवाइन और एमी सैटर्थवेट (31) ने 76 रन जोड़े। 123 रन के स्कोर पर सैटर्थवेट तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं। इसके बाद कुछ और लगातार विकेट गिरे और लेकिन डिवाइन ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना शतक पूरा किया। वह सातवें विकेट के रूप में 108 रन बनाकर आउट हुईं। वेस्टइंडीज ने मैच में वापसी कर ली थी लेकिन केट मार्टिन और जेस केर ने आठवें विकेट के लिए 40 रन जोड़ते हुए मैच को अंतिम ओवर में पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 6 रन की जरूरत थी लेकिन डॉटिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले मार्टिन (44) और इसके बाद केर (25) दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट करते हुए 3 रन से जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के लिए तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar