दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) 2023 का आगाज 10 फरवरी से होने जा रहा है। यह विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण होगा। इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा 10 टीमें हैं। 10 से 26 फरवरी के बीच होने वाले टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जायेंगे। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पिछली बार भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहाँ उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। इस बार भी भारतीय टीम प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।
आगामी वर्ल्ड कप में आठ टीमों ने डायरेक्ट जगह बनाई थी, वहीं बांग्लादेश और आयरलैंड ने क्वालीफ़ायर जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। 10 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं ग्रुप B में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमों को शामिल किया गया है।
सभी टीमों के बीच पहले ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। वहां से फाइनल का सफर तय होगा।
ICC विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पूरा कार्यक्रम
10 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका, केपटाउन
11 फरवरी, वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, पार्ल
11 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, पार्ल
12 फरवरी, भारत vs पाकिस्तान, केपटाउन
12 फरवरी, बांग्लादेश vs श्रीलंका, केपटाउन
13 फरवरी, आयरलैंड vs इंग्लैंड, पार्ल
13 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड, पार्ल
14 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश, पोर्ट एलिज़ाबेथ
15 फरवरी, वेस्टइंडीज vs भारत, केपटाउन
15 फरवरी, पाकिस्तान vs आयरलैंड, केपटाउन
16 फरवरी, श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया, पोर्ट एलिज़ाबेथ
17 फरवरी, न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश, केपटाउन
17 फरवरी, वेस्टइंडीज vs आयरलैंड, केपटाउन
18 फरवरी, इंग्लैंड vs भारत, पोर्ट एलिज़ाबेथ
18 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, पोर्ट एलिज़ाबेथ
19 फरवरी, पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, पार्ल
19 फरवरी, न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, पार्ल
20 फरवरी, आयरलैंड vs भारत, पोर्ट एलिज़ाबेथ
21 फरवरी, इंग्लैंड vs पाकिस्तान, केपटाउन
21 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश, केपटाउन
23 फरवरी, सेमीफाइनल 1, केपटाउन
24 फरवरी, सेमीफाइनल 2, केपटाउन
26 फरवरी, फाइनल, केपटाउन
कार्यक्रम को 17 दिन का रखा गया है और फाइनल वाले दिन बारिश की स्थिति को देखते हुए 27 फरवरी को रिज़र्व डे घोषित किया गया है। भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे।