USA का धमाकेदार प्रदर्शन, T20 World Cup क्वालीफ़ायर में बाकी टीमों को बुरी तरह हराया

Women
Women's T20 World Cup Americas Qualifier - USA Team

ICC Women's T20 World Cup Americas Qualifier का आयोजन 4 से 11 सितम्बर तक यूएसए में हुआ। इस टूर्नामेंट में 4 टीमों ने हिस्सा लिया और मेजबान यूएसए ने पहला स्थान हासिल करके अगले साल होने वाले Women's T20 World Cup Qualifier के लिए क्वालीफाई किया। कनाडा की टीम दूसरे, ब्राज़ील की टीम तीसरे और अर्जेंटीना की टीम चौथे स्थान पर रही।

यूएसए की टीम ने 6 मैचों में लगातार 6 जीत के साथ टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया। यूएसए ने अर्जेंटीना को 79 रन एवं 72 रन, ब्राज़ील को 39 रन एवं 10 विकेट और कनाडा को 25 रन एवं 30 रन से हराया। कनाडा की टीम ने ब्राज़ील को 53 रन और 60 रन एवं अर्जेंटीना को 86 रन और 37 रन से हराया। ब्राज़ील ने अर्जेंटीना को 78 रन और 9 विकेट से हराया। अर्जेंटीना की टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता।

कनाडा की अमरपाल कौर को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने के अलावा 95 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। अमरपाल कौर के अलावा यूएसए की इसानी वाघेला ने भी 15 विकेट लिए। बल्लेबाजी में कनाडा की दिव्या सक्सेना ने सबसे ज्यादा 174 रन बनाये, जिसमें उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ पारी में सर्वाधिक स्कोर (64) का रिकॉर्ड भी बनाया।

पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अमरपाल कौर के नाम रहा, जिन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ सिर्फ 1 रन देकर 4 विकेट लिए। कनाडा की मन्नत हुंडल ने ब्राज़ील के खिलाफ हैट्रिक का रिकॉर्ड भी बनाया और ऐसा करने वाली अपनी देश की पहली गेंदबाज बनीं।

टूर्नामेंट के 6 मैचों में अर्जेंटीना की टीम एक बार भी 80 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। अर्जेंटीना ने यूएसए के खिलाफ 53 और 60, कनाडा के खिलाफ 45 और 76 एवं ब्राज़ील के खिलाफ 27 और 61/8 का स्कोर बनाया।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications